Congress: कांग्रेस ने मनरेगा बचाव संग्राम अभियान का एलान कर दिया है।45 दिनों के देशव्यापी आंदोलन की शुरआत 10 जनवरी से होगी। अभियान के तहत राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की चिट्ठी गांव-गांव पहुंचेगी। कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आंदोलन की रूपरेखा का एलान किया है। ग्रामीण भारत की जीवनरेखा माने जाने वाले ‘मनरेगा’ को लेकर अब देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के नए ‘VB–GRAM–G’ एक्ट के खिलाफ एक निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय से कांग्रेस ने 45 दिनों के ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ की घोषणा की है। Congress
Read also- Andhra: तिरुपति मंदिर में मची अफरा-तफरी, नशे में धुत्त व्यक्ति ने पवित्र कलश को पहुंचाया नुकसान
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने यह बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने आज साफ कर दिया कि पार्टी मनरेगा के पुराने स्वरूप की बहाली तक चुप नहीं बैठेगी। पार्टी का आरोप है कि नए कानून के जरिए ग्रामीण जनता के ‘काम के अधिकार’ को खत्म कर उसे सरकार की मर्जी पर निर्भर बना दिया गया है।केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा अब ‘डिमांड-ड्रिवन’ नहीं, बल्कि ‘बजट-कैप्ड’ योजना बनकर रह जाएगी।60 दिनों का ‘ब्लैकआउट पीरियड’ मजदूरों की कमर तोड़ देगा।राज्यों पर 40% वित्तीय बोझ डालना संघीय ढांचे पर हमला है। Congress
Read also- Sports News: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, हार्दिक को आराम…
महात्मा गांधी का नाम हटाना उनकी विचारधारा को मिटाने की कोशिश है।वहीं जयराम रमेश ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस नए कानून में सिर्फ एक ही गारंटी है—और वो है ‘खतरनाक केंद्रीकरण’ की गारंटी। जयराम रमेश ने इसकी तुलना निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों से की और चेतावनी दी कि इसका हश्र भी वैसा ही होगा। Congress
कांग्रेस का यह ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा-10 जनवरी: जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस।11 जनवरी: गांधी या अंबेडकर प्रतिमा के पास एक दिवसीय उपवास।12-29 जनवरी: ‘पंचायत चौपाल’ और जनसंपर्क—राहुल गांधी और खड़गे की चिट्ठियां बांटी जाएंगी।30 जनवरी (शहीद दिवस): ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना।7-15 फरवरी: विधानसभा और राजभवन का घेराव।16-25 फरवरी: देशभर में विशाल जोनल रैलियां।साफ है कि कांग्रेस इस मुद्दे के जरिए सीधे ग्रामीण वोट बैंक और पंचायत स्तर तक अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस ‘संग्राम’ का जवाब किस तरह देती है। Congress
