कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर की ये टिप्पणी ! गरमाई सियासत

MALLIKARJUN KHARGE ON PM Modi

MALLIKARJUN KHARGE ON PM Modi:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी देश बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव करके सभी को गुलाम बनाना चाहती है।उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई तो लोगों के मौलिक अधिकारों के साथ-साथ आरक्षण को भी खत्म कर देगी।महाराजगंज में लोकसभा चुनाव के छठे दौर में 25 मई को वोटिंग होगी।

Read Also: America: व्हाइट हाउस में भारतीय देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ की गूंज

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा वो हैं देश बेचने का काम। आज ये कारखाने बेच रहे हैं, कल आप सब लोगों को भी गिरवी रखेंगे वो, गुलामी में रखेंगे और गुलामी में रखने के लिए ही वो कोशिश कर रहे हैं, संविधान चला गया तो हम सब गुलाम बनेंगे। मौलिक अधिकारों के साथ हमें जो आरक्षण मिले वो आरक्षण भी चला जाएगा। बैकवर्ड को मिला, आदिवासी को मिला, दलित को मिला, कमजोर वर्गों को मिला ये सब संविधान बदलने के बाद, इनकी जो मंशा है बदलकर इनको जहां के वहां रखना। जो पहले कैसे थे? गुलामों के जैसे वैसी ही इनको रखना ये काम मोदी जी कर रहे हैं, उनकी सरकार कर रही है।”

Read Also: Bird Flu: केरल सरकार ने बर्ड फ्लू से निपटने की कोशिश की तेज

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *