Mallikarjun Kharge on Democracy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी जताई और कहा कि दोनों दल पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
Read also-जम्मू कश्मीर सरकार चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करेगी – फारूक अब्दुल्ला
2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में ये पहली चुनी हुई सरकार है।खरगे ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारे गठबंधन के सहयोगी मुख्यमंत्री बन गए हैं और ये जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी सफलता है। आज लोकतंत्र बहाल हो गया और हम इसे मजबूत करने के लिए मिलकर लड़ेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस नहीं मिल जाता।’’
Read also-नायब सैनी को चुना गया BJP विधायक दल का नेता, कल होगा हरियाणा के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह
उमर के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के करीब सभी नेताओं ने हिस्सा लिया।शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए आए नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी (एसपी) के अखिलेश यादव, वामपंथी नेता प्रकाश करात और डी. राजा, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सुप्रिया सुले और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter