( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राजस्थान के भरतपुर और तिजारा में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दलित हर्षाधिपति वाल्मीकि की पिटाई करने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा द्वारा बाड़ी विधानसभा से टिकट देने को लेकर पीएम मोदी पर राजनीतिक हमला बोला। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अस्पताल में दाखिल हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात भी की।Mallikarjun Kharge
आपको बता दें, हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ पिछले साल विधायक गिर्राज मलिंगा ने बेरहमी से पिटाई की थी, कांग्रेस ने इस प्रकरण के कारण विधायक की टिकट काट दी थी। टिकट कटने के बाद मलिंगा भाजपा में शामिल हो गए और इस चुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि घायल हर्षाधिपति वाल्मीकि अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।Mallikarjun Kharge
जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खरगे ने कहा कि पीएम मोदी खुद को गरीबों का मसीहा बताते हैं, मगर उन्होंने दलित हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ बेरहमी से पिटाई करने वाले मलिंगा को ही टिकट दे दिया। पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर है। वाल्मीकि के इलाज में मुख्यमंत्री गहलोत ने खूब मदद की, चार बार मिलने भी गए। एक तरफ पीएम मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी तरफ गरीबों, दलितों पर अत्याचार करने वालों को गले लगाकर भाजपा का टिकट देते हैं। पीएम मोदी दलित को पीटने वाले नेता को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा गरीबों के पीछे पड़ी हुई है। मध्य प्रदेश में आदिवासी पर भाजपा नेता ने पेशाब किया। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके पैर धोकर माफी मांगते हैं। पैर धोने से भाजपा पर लगे इस पाप का कलंक नहीं मिटने वाला है।
Read Also: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी एक ओर विश्व कप की भिड़ंत तो दूसरी ओर 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता !
खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी का मकसद गरीब को गरीब ही रखना है और अमीर को और अमीर बनाना है। इसलिए पीएम मोदी हमेशा अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाते हैं। वहीं कांग्रेस गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम करती है। पीएम मोदी ने अरबपतियों का करीब 15 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया, लेकिन पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। राजस्थान में गरीबों की सरकार है। कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ करती है तो मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस रेवड़ी बांट रही है, गरीबों के लिए पूरा खजाना लुटा रही है। कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लिए अच्छा काम किया है। राजस्थान में गहलोत सरकार के कामों की चर्चा होती है और जनता कह रही है कि वह कांग्रेस को फिर से जिताएगी। मोदी कितनी भी कोशिश कर लें, इस बार फिर से कांग्रेस ही सरकार बनाएगी।Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि युवाओं को गुमराह करने के लिए मोदी सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई थी। कांग्रेस सरकार आने पर अग्निवीर योजना के लिए कोई नया रास्ता निकाला जाएगा। पीएम मोदी के झूठे वादों को उजागर करते हुए खरगे ने कहा कि पीएम मोदी हर समय नया ड्रामा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए दूंगा। हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा। किसान की आय दोगुनी कर दूंगा। मगर कुछ नहीं किया।
खरगे ने कांग्रेस की सात गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर,15 लाख रूपए का आपदा राहत बीमा तथा सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस गारंटी कानून बनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
