महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को भी जगह दी गई है।

Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिली है। लिस्ट में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और बालासाहेब थोराट के अलावा प्रमुख प्रदेश नेताओं को जगह दी है। इनमे पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, चंद्रकांत हंडोरे, सांसद वर्षा गायकवाड, सांसद प्रणीति शिंदे,आरिफ नसीम खान, सतेज पाटील, एमपी पाटील, विलास मुट्टेमवार, अशोक जगताप, अमित देशमुख और विश्वजीत कदम का नाम शामिल है।

Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां

इसके अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, रमेश चेन्निथला, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, अलका लांबा, जी परमेश्वरा, के जी जॉर्ज, जिग्नेश मेवाणी, के जयकुमार, नदीम जावेद, सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला को भी कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर लिस्ट में जगह दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *