Haryana Election: कांग्रेस सांसद अजय माकन ने रविवार को हरियाणा के लोगों से विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार तय करने के लिए अपनी पार्टी को वोट देने की अपील की।हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला है और इससे पहले लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 5 व कांग्रेस ने 5 सीटें जीती थी।
Read Also: हरियाणा के चुनावी दंगल के बीच कांग्रेस ने 3 बड़े नेताओं को नियुक्त किया सीनियर ऑब्जर्वर
हरियाणा चुनाव में अजय माकन जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते है।अजय माकन बोलते है कि मैं हरियाणा की जनता से यही निवेदन करना चाहंगा कि जब कांग्रेस और बीजेपी का ही मुकाबला है तो अगर अपर इधर-उधर मतदान करेगें तो दूसरी पार्टी को फायदा मिलेगा और अगर कांग्रेस को वोट देना है और बीजेपी के खिलाफ वोट देना है तो वो केवल कांग्रेस पार्टी को वोट करे चाहिए।
अजय माकन ने दिया बड़ा बयान – अजय माकन ने ने कहा, आज हम लोगों की, गहलोत साहब और बाजवा जी के साथ में और उसके साथ में हमारे जो सेक्रेटरी हैं, हरियाणा के प्रभारी।हम लोग हरियाणा डिस्कस कर रहे हैं। हुड्डा साहब भी आए और हम लोगों ने हरियाणा डिस्कस किया और हरियाणा किस तरह से ज्यादा से ज्यादा सीटें लेकर आए और हम लोग सरकार बनाएं, उसकी हमलोग तैयारी कर रहे हैं और उसी के बारे में हम लोग यहां चर्चा करेंगे।
Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर PM मोदी ने कुरुक्षेत्र की धरती से भरी चुनावी हुंकार, कांग्रेस और AAP पर किया तीखा प्रहार
कांग्रेस -बीजेपी में कड़ी टक्कर- अगर कहीं भी और वोट दिया तो उसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा तो अगर बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को ही वोट देना चाहिए और आज की स्थिति में कांग्रेस ही बीजेपी को अच्छे से हराएगी।हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
