दिल्ली। (रिपोर्ट- तरुण कालरा) केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आज मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर, देश की डूबती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और चीन से सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किया है।
रणदीप सुरजेवाला ने एक रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि -24% GDP, डूबती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी ये एक आदमी की जिद के “व्यर्थ खर्च का स्मारक” नहीं तो फिर क्या है। कांग्रेस ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में हो रही देरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है और कहा है कि -24 फीसदी जीडीपी और डूबती अर्थव्यवस्था के बीच क्या सरकार की प्राथमिकता यही होनी चाहिए।
आपको बता दें, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अंग्रेजी वेबसाइट की एक रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि -24% GDP, डूबती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी में ये एक आदमी की जिद के “व्यर्थ खर्च का स्मारक” नहीं तो फिर क्या है? रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट एक साथ कई मोर्चों पर चुनौतियों से जूझ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बार बार ऊंची कीमतों की वजह से कैंसिल हो रहे टेंडर, जापान की कंपनी की उदासीनता की वजह से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में 5 साल की देरी हो सकती है और अक्टूबर 2023 में पूरा होने के बजाय देश को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देखने के लिए अक्टूबर 2028 तक इंतजार करना पड़ सकता है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि 508 किलोमीटर की लाइन की लागत 1,10,000 करोड़, प्रति किलोमीटर लागत 217 करोड़ है, लागत में 90 फीसदी वृद्धि और देरी, यह है मोदीजी की “बुलेट ट्रेन”? मुंबई से अहमदाबाद तक 508 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण जापान से 80 फीसदी कर्ज लेकर किया जा रहा है। जापान ये कर्ज 0.1 प्रतिशत ब्याज पर भारत को मुहैया करा रहा है।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी, अब नई नौकरियों व नए पदों पर बैन। युवाओं के लिए शिक्षा नही, युवाओं के लिए रोज़गार नहीं, युवाओं की परीक्षा का नतीजा नही, अब..युवाओं के लिए भविष्य में भी नौकरी नहीं। युवाओं के भविष्य पर कुंडली मारे बैठी भाजपा! कब देंगे न्याय, अब नहीं चलेगा अन्याय!
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये है मोदीजी की देश की सम्पति बेचने की नई लिस्ट! जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, पॉवर ग्रिड की मेन बिजली लाइनें, गैस अथॉरिटी व IOC का पाइप नेटवर्क, दिल्ली मेट्रो, कोलकत्ता मेट्रो,रेल फ़्रेट कोरीडोर, BSNL-MTNL के टॉवर, टुरिज्म रेलवेज़ और 70 साल में बनाया सब कुछ बेच डालेंगे।
रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चीन से हमारे..विदेश मंत्री की बातचीत – 1 बार, NSA की बातचीत – 2 बार, WMCC स्तर पर बातचीत – 4 बार, कोर कमांडर लेवल पर बातचीत – 5 बार, चीन में भारतीय राजदूत द्वारा बातचीत – 2 बार, अब रक्षा मंत्री द्वारा बातचीत। पर बात हुई क्या और नतीजा क्या? “लाल आँख” दिखा बात कब होगी?
मोदी जी चीन का नाम लेने से घबराते हैं,
और भाजपाई हमें ज्ञान बाँटने आते हैं,लाल आँख दिखाने का वादा कर वोट जुटाते हैं,
सत्ता में आ चीन पर आँख मुँद सो जाते हैं,चीनी दुस्साहस कर हमारी जमीं पर क़ब्ज़ा करने आते हैं,
पर वे सवाल पूछने वालों पर सवाल उठाते हैं।देश से देशद्रोह बंद करो https://t.co/uhq0vGwnht
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2020
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है कि मोदी सरकार की सोच – ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम निजीकरण’ । कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है, ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
