( प्रदीप कुमार )- राजस्थान में रिश्वत लेते पकड़े गए ईडी के अधिकारियों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया और पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।खेड़ा ने तंज कसा कि केंद्र सरकार को ईडी की रेट लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए।
कांग्रेस ने राजस्थान में 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए ईडी के एक अधिकारी और उसके सहयोगी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया और पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार को ईडी की रेट लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। अगर छोटे लेवल के अधिकारियों की रेट लिस्ट 15 लाख रुपए है तो इनसे ऊपर के अधिकारियों का क्या रेट होगा।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश के जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी है, वह खुद रिश्वत ले रहे हैं। राजस्थान में ईडी के एक अधिकारी और उनके सहयोगी चिट फंड मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपना काम निर्भीकता से करते हुए राजस्थान में ईडी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
Read Also: फिल्म पायरेसी को लेकर केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि इस रिश्वत कांड को लेकर बड़े साहब ने इमरजेंसी बैठक रखी थी कि उनके फ्रंट लाइन वॉरियर्स को असली एजेंसी से कैसे बचाया जाए। भाजपा सरकार निष्पक्ष संस्थाओं को रौंद रही है। देश के सामने यह एक गंभीर खतरा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। इनको टारगेट दिया जाता है कि किस तरह से विपक्षी नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करवाना है। ये मोदी जी का टूलकिट है। 95 प्रतिशत से ज्यादा ईडी केस विपक्ष के नेताओं पर होते हैं। जब तक नेता विपक्ष में हैं, वह भ्रष्टाचारी हैं। इन नेताओं के भाजपा में शामिल होते ही ईडी और सीबीआई इन्हें भूल जाती है।
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की जांच एजेंसियां शक्तिशाली और निर्भीक रहें। स्वतंत्र काम करें। कांग्रेस मोदी सरकार से कहना चाहती है कि आप इन एजेंसियों को मजबूत कीजिए, मजबूर नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

