कांग्रेस हरियाणा में 89 सीटों पर लड़ेगी चुनाव ,भिवानी में कांग्रेस ने माकपा को दी 1 सीट

Haryana Poltics: 

Haryana Poltics:  कांग्रेस हरियाणा में 90 में से 89 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने भिवानी सीट गठबंधन में सहयोगी सीपीआईएम को दी है वहीं सोहना सीट पहले समाजवादी पार्टी को दिए जाने की चर्चाई थी लेकिन कैंडिडेट के कांग्रेस सिंबल पर अड़ जाने के बाद रोहतास खटाना को ही कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।

Read also-नहीं रहे CPM नेता सीताराम येचुरी, 72 साल की उम्र में AIIMS में ली अंतिम सांस

इससे पहले देर रात कांग्रेस ने ढाई घंटे में उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की थी। एक में 40 और दूसरी में 5 उम्मीदवार थे। लिस्ट में जाट और ओबीसी चेहरों को प्राथमिकता दी गई। 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को दोबारा टिकट दिया गया। 34 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया।इसके बाद हरियाणा में कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट भी जारी की। लिस्ट में उकलाना और नारनौंद के उम्मीदवार का नाम शामिल रहा। इसमें कुमारी शैलजा को झटका लगा है।सूत्रों के मुताबिक उकलाना से भतीजे हर्ष के लिए टिकट मांग रही थीं, लेकिन यहां से हुड्डा समर्थक नरेश सेलवाल को टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही नारनौंद से शैलजा के करीबी डॉ अजय चौधरी को भी टिकट नही मिला।नारनौंद में कांग्रेस की यात्रा के दौरान शैलजा ने अजय चौधरी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन हुड्डा ने यहां से अपने समर्थक जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पेटवाड़ को टिकट दिलवा दी।
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। और नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस के सभी 89 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए है।

Read also-बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने पिता को दी अंतिम विदाई, दुख बांटने पहुंचे ये सितारे

हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम तय करने में  में कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं, नेताओं पर भरोसा जताया है वही चुनावी मौसम में टिकट की आस में पार्टी में शामिल होने वाले ज्‍यादातर नेताओं के हाथ निराशा लगी है।राव कमलबीर सिंह को भी कांग्रेस की टिकट नही मिल पाई है।कमलबीर जनता दल (यूनाइटड) के अध्यक्ष रहे स्व. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव के ससुर हैं।राहुल गांधी सुभाषिनी यादव को मुंहबोली बहन मानते हैं।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई राव यादवेंद्र सिंह को भी कांग्रेस की टिकट नही मिल पायी हैं।कांग्रेस ने 2 सांसदों के बेटों को टिकट दी है, जिनमें राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल और हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण को कलायत से टिकट दी गई है।मुलाना से अंबाला के सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को टिकट दी गई है। वरुण चौधरी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

कांग्रेस ने 28 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है वही महम से मौजूदा विधायक रहे आनंद डांगी के बेटे को टिकट दी गई है।

वही पंचकूला से पूर्व CM भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई को टिकट दी गई है।चंद्रमोहन के छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार हैं।कांग्रेस ने रिटायर्ड IAS अधिकारी चंद्रप्रकाश को आदमपुर से टिकट दी है। वह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।कांग्रेस ने पहली लिस्ट में चर्चित पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट देने के अलावा नई लिस्ट में मुलाना से पूजा चौधरी, दादरी से डॉ. मनीषा सांगवान, करनाल से सुनीता विर्क, पटौदी से पर्ल चौधरी,अटेली से अनीता यादव को टिकट दी है।

कांग्रेस ने किरण चौधरी के बीजेपी में जाने के बाद बंसीलाल परिवार को साधने के लिए पूर्व CM चौधरी बंसीलाल के दामाद सोमबीर श्योराण को बाढड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है। 2019 में इस सीट पर बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा चुनाव लड़े थे।हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।पर कई सीटों पर अलग-अलग समीकरणों के चलते बीएसपी आईएनएलडी गठजोड़ और जेजेपी-चंद्रशेखर के गठजोड़ के अलावा अन्य निर्दलीय और बागी उम्मीदवार कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ सकते हैं।वहीं बीजेपी ने भी कल देर शाम अपने तीन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट में चौंकाने वाले उम्मीदवार दिए हैं। बीजेपी ने सिरसा सीट पर गोपाल कांडा को वॉकओवर ना देते  हुए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया।वही हरियाणा बीजेपी के चर्चित और दिग्गज नेता रामबिलास शर्मा भी महेंद्रगढ़ से टिकट पाने में नाकाम रहे हैं।रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ में आधिकारिक कैंडिडेट का अनाउंसमेंट होने से पहले ही पर्चा दाखिल कर दिया था,हालांकि अब रामबिलास शर्मा ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर मैदान से हटने की घोषणा कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *