हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज दो आईएएस अधिकारियों के बीच लड़ाई में कूद गए हैं। गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के मौजूदा एमडी संजीव वर्मा, रविन्द्र कुमार व अन्य के खिलाफ धारा 167, 182, 195A, 198, 211, 218 और 120B के तहत एफआईआर दर्ज की है। अशोक खेमका ने संजीव वर्मा पर प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया है।
Read Also Prashant Kishor ने ठुकराया ऑफर: पार्टी में शामिल होने से किया इनकार, सुरजेवाला ने किया ट्वीट
इससे पहले हरियाणा में आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा ने अशोक खेमका समेत चार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 तथा पेरवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज करवाया था। खेमका पर हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी रहते हुए भर्ती में अनिमिताये बरतने के आरोप हैं। आईएएस संजीव वर्मा ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं। सरकार दोनों की तरफ से की गई शिकायतों की सीबीआई जांच की सिफारिश करे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
इससे पहले भी खेमका को अनिल विज का साथ मिलता रहा है। वह उनकी ईमानदारी के कायल हैं और कई अवसरों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं। अनिल विज के खेल व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रहते हुए भी खेमका को अपने विभागों का प्रधान सचिव लगवा चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
