नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में तेजी देखने को मिल रही है। जिस रफ्तार से कोविड-19 के केस में इजाफा हो रहा है ऐसे में यह स्थिति फिर से चिंताजनक बनती नजर आ रही है। मालूम हो कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4,518 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं इस दौरान 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि इस बीच 2,779 लोग ठीक भी हुए है। इसी के साथ अब देश में संक्रमण के कुल सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है।
हर दिन हो रहा कोरोना के केस में इजाफा
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक हर दिन कोरोना के नए मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। रोजाना 4 हजार के ऊपर केस सामने आ रहे हैं। जहां बीते दिन 4,270 नए मामले आए थे वहीं पिछले 24 घंटे में 4,518 नए केस मिले है। यानी कल की तुलना में 5.8% ज्यादा केस मिले है। चौकाने वाली बात यह है कि, सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रही है।
Read Also – नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को विवादित बयान देना पड़ा मंहगा, पार्टी से हुए निलंबित
इन 5 राज्यों में आए सबसे अधिक मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4,518 नए मामले आए है, जिनमें से ज्यादा केस इन 5 राज्यों से सामने आए है। केरल में 1,544, महाराष्ट्र से 1494, दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 संक्रमित मरीज मिले हैं। मालूम हो कि, लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 4 हजार से अधिक मामले सामने आए है। पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इसके बचाव के लिए लगातार सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इतने लोगों ने गंवाई अपनी जान
आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,518 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,81,335 हो गई है। जबकि महामारी से जान गंवानों वालो की संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई। वहीं इस दौरान अभी देशभर में कुल सक्रिय केस 25,782 है। हालांकि इन सब के बीच 4,26,30,852 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं देश में अब तक 1,94,12,87,000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
