नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 507 लाेगों की मौत हुई है।
कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले आज बहुत कम रही। बुधवार को महामारी से होने वाली मौतों की संख्या रिकार्ड 3,998 दर्ज की गई थी।
इस बीच बुधवार को 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,383 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गया है।
इस दौरान 38 हजार 652 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 29 हजार 339 हो गई है।
सक्रिय मामले 2224 बढ़कर चार लाख नौ हजार 394 रह गए हैं। इसी अवधि में 507 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 987 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 155 बढ़कर 98087 रह गए हैं।
इसी दौरान राज्य में 7839 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6008750 हो गयी है जबकि 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130918 हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

