पीजीआईएमस रोहतक में शनिवार से इलाज करवा रहे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मंगलवार शाम को मेदांता गुरुग्राम रेफर दिया।
विज को सुबह से सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। लेकिन शाम होते-होते स्वास्थ्य और बिगड़ गया। जिसकी वजह से तुरंत मेदांता प्रबंधन ने सम्पर्क किया।
शाम को सात बजे मेदांता के वरिष्ठ डाॅक्टरों की टीम पीजीआईएमएस पहुंची और स्वास्थ्य मंत्री को लेकर साढ़े सात बजे मेदांता के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक के डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के कई दूसरे पदाधिकारी उनसे कुशलक्षेम जानने के लिए पीजीआईएमएस पहुंचे।
लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते पीजीआईएमएस प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री से किसी को मिलने नहीं दिया गया। मेदांता अस्पताल की कोविड-19 एक्सपर्ट डाॅ. सुशीला के साथ डाॅ. अशोक व डाॅ. राहुल व अन्य स्टॉफ मौके सात बजे पीजीआईएमएस पहुंचा।
इसके बाद साढ़े सात बजे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लेकर टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। इससे पहले पीजीआईएमएस ने जिस एम्बुलेंस मेें मंत्री को भेजा गया था,उसकी सुविधाओं की जांच बारीकी से की। स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा लेकर पीजीआई मेें विशेष पुलिस बल तैनात किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
