Corona virus in India: कुछ ही दिनों में कोरोना फिर से हैरान कर दिया है। राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में तेजी से कोरोना ग्राफ बढ़ा है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तोएक ही सप्ताह में कोविड की वजह से 24 लोगों की जान चली गई जो कि देश में सबसे ज्यादा है। वहीं रविवार तक के आंकड़ो की बात की जाए तो एक सप्ताह में ही दिल्ली में 8,599 केस रिपोर्ट हुए। 9 से 15 अप्रैल तक हरियाणा में 4554 केस, यूपी में 3,332 केस सामने आए हैं। वहीं राजस्थान में एक सप्ताह में 14 लोगों की जान चली गई।
अगर एक सप्ताह की बात करें तो केरल 18 हजार से ज्यादा केस के साथ टॉप पर रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमण में वृध्दि दर्ज की गई। एक सप्ताह में भारत में कुल 61,500 केस सामने आए जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 81 फीसदी से ज्यादा हो गया। पिछले 14 महीने में ऐसा पहली बार हुआ है।
देश में अब ऐसे 10 राज्य हो गए हैं जिनमें दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने दावा किया है कि मई के मध्य में कोरोना का पीक आएगा और रोज 50 हजार मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई कोविड की लहर नहीं है और इससे घबराने की जरुरत नहीं है।
Read Also –अतीक क्यों मारा गया, जानिए उसके बाहुबली बनने की पूरी कहानी
प्रोफेसर मणींद्रा अग्रवाल ने भविष्यवाणी की है। वह पहले भी अपने सूत्र से सही भविष्यवाणी कर चुके हैं। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने कोरोना की रणनीति भी तैयार की थी। बता दें कि इस समय 10 हजार से ज्यादा मामले रोज आ रहे हैं।
Corona virus in India:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

