नई दिल्ली: इन दिनों भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2124 नए मामले सामने आए है। जोकि बीते दिन के मुकाबले 449 केस ज्यादा है। इसी के साथ अब भारत में कुल सक्रिय केस 14971 हो गए है। वहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है और 1977 लोग ठीक भी हुए हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले
वहीं भारत में बीते दिन यानी मंगलवार को देशभर में कोरोना वायरस के 1675 मामलों की पुष्टि की गई थी। हालांकि आज के ताजा आकंड़ो के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 0.46% पर पहुंच गई है। खास बात यह कि इनमें से सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली से समाने आए हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 418 नए मामले सामने आए है। यहां पॉजिटिविटी रेट 2.27% पर पहुंच गई है।
Read Also – विधानसभा में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी का जवाब
192.52 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
वहीं आर्थिक राजधानी कही जानी वाली मुंबई में बीते दिन कोविड-19 के 218 नए मामले सामने आए है। आपको बता दें कि, देश में कोरोना के मामले कम होने के बावजूद रोजाना दो हजार ज्यादा नए मामले आ रहे है। मालूम हो कि, स्वास्थ्य विभाग ने जो आकड़े जारी किए है उनके मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
