एक बार फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में ही हुआ 40 फीसदी का इजाफा

Corona Havoc News : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए ......... | live

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के डराने वाले मामले सामने आ रहे है। इनमें तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दिन जहां 5 हजार से अधिक केस आए थे, वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा 7 हाजार के पार पहुंच गया है। मालूम हो कि, कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 7 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, गुरुवार को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना वयारस मरीजों के केस दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के नए मामले 7,240 आए है, इस बीच 8 लोगों की मौत हुई है, और 3,591 लोग डिस्चार्ज होकर घर भी गए है। नए मामलों के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गई है।

 

Read Also – सत्येंद्र जैन की 5 दिन की ED कस्टडी बढ़ी, अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया

 

कुल सक्रिय केस

गौरतलब है कि, आज के ताजा आंकड़ो के सामने आने के बाद भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार के पार पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र में कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कोरोना के नए केसों का आंकड़ा फिर से ऊपर जा रहा है।

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 564 न‌ए मामले आए। इस बीच 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 2.84% हुई। हालांकि, इस दौरान 406 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अगर बात करें कुल मामलों की तो दिल्ली में कोरोना के कुल 1691 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 236 बनी हुई है।

महाराष्ट्र में डरा रहे कोविड के मामले

वहीं अगर बात करें महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटों में यहां 2701 नए मामले सामने आए है, जिनमें से 1765 केस सिर्फ मुंबई में मिले है। राहत की बात यह रही कि, इस दौरान यहां एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है।

बीते दिनों में आए इतने केस

मालूम हो कि, इस हफ्ते लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दिन देश में 5,233 नए केस आए थे। 7 जून को 3,714 और 6 और 5 जून को 4 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *