नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी अपना प्रकोप दिखा रही है। हर दिन कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में बीते 24 घंटों में 3,207 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,410 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं नए मामलों के साथ अब देशभर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20,403 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोविड के मामले
आपको बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि, भारत में सबसे ज्यादा केस देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों से सामने आ रहे है। गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1422 नए मामलों की पुष्टि की गई है, इसी के साथ अब दिल्ली में कुल 5939 एक्टिव मामले हो गए है। हालांकि इस दौरान 1438 मरीज ठीक भी हुए।
Read Also – Delhi: एडवोकेट मुरारी तिवारी बने दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन
गुरुग्राम में कोविड के एक्टिव केस
वहीं अगर बात करें दिल्ली से सटे गुरुग्राम की तो यहां बीते 24 घंटों में 390 नए मामलें सामने आए है। इसी के साथ अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1915 हो गई है। वहीं बात करें फरीदाबाद की तो यहां पिछले 24 घंटे में 93 केस सामने आए है।
ओडिशा के स्कूल में हुआ कोरोना बिस्फोट
गौरतलब है कि, इस बीच गुजरात और ओडिशा से कोरोना के चिंताजनक मामलें सामने आए है। बात दें कि, ओडिशा के एक स्कूल में कोरोना का बिस्फोट हुआ है। यहां 64 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। वहीं गुजरात के एक डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में कोरोना से 24 लोग संक्रमित पाए गए है।
चौथी लहर की आशंका
मालूम हो कि, देश में एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरपा रही है। हर दिन कोविड के मामलों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में इसे कोरोना की चौथी लहर भी कहा जा रहा है। हालांकि ताजा आकंड़ो के मुताबिक अभी भारत में कुल 20,403 कोरोना के एक्टिव मामलों की पुष्टि हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
