नई दिल्ली: देश में कुछ हिस्सों में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरु कर दी है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस में फिर से उछाल आ रहा है।
इस बीच 20 फरवरी तक देश में कुल 1.08 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है।
वहीं, अब अगले महीने यानी मार्च से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो सकती है। इसमें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 27 करोड़ लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
इस चरण को दो समूहों में बांटा गया है। एक समूह को मुफ्त टीका लगेगा जबकि दूसरे समूह को टीके के लिए भुगतान करना होगा। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने यह भी तय किया है कि टीकाकरण के दूसरे चरण में लाभार्थी मतदाता सूची के अनुसार जिस राज्य में रहते हैं उसे छोड़कर अलग राज्य को भी चुन सकते हैं।
Also Read पुणे में कोरोना बेकाबू ! रात में आवाजाही पर रोक,सभी स्कूल-कॉलेज 28 तक बंद
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि अगले महीने से शुरू होने वाले दूसरे फेज के वैक्सीनेशन में दो समूह होंगे. सरकार यह बताएगी कि किस समूह के लोगों को फ्री वैक्सीन मिलेगी।
लाभार्थियों को खुद को पंजीकृत कराते समय ये देखना होगा कि उन्हें वैक्सीन फ्री में मिल रही है या उन्हें उसके पैसे चुकाने हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही यह बता दिया जाएगा कि किसे कोरोना वैक्सीन फ्री में लगेगी और किसे इसके लिए रुपये देने होंगे।
16 जनवरी को देश में कोरोना के खिलाफ शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई है। अब टीकाकरण का दूसरा चरण मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

