नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है, करीब ढाई महीने बाद 22 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही लगातार आठवें दिन 15 हजार से ज्यादा केस आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,854 हजार नए कोरोना केस आए और 126 लोगों की जान चली गई है।
हालांकि 18,100 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इससे पहले 25 दिसंबर को 22,273 केस दर्ज किए गए थे। देश में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 13659 के, केरल में 2475, पंजाब में 1393, कर्नाटक में 760 और गुजरात में 675 नए केस सामने आए।
वहीं, दिल्ली में लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 370 नए मामले सामने आए। तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,931 हुई।
महाराष्ट्र के कई जिले में ऐहतियातन नाइट कर्फ्यू के साथ ही आंशिक लॉकडाउन भी लगाया गया है। इस साल फरवरी में तीन बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से कम मरीज मिले थे।
इसके बाद मार्च में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में रोजाना मिलनेनवाले केस 20 हजार से ऊपर थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
