नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 75 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। आज भी देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 78,357 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 1045 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,69,524 हो गया है, जिसमें 8,01,282 मामले एक्टिव हैं।
जबकि, 29,019,09 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है।
Also Read Corona Updates- अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 78 नए मामले
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में एक सितम्बर तक कुल 4,43,37,201 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,12,367 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामलों से होने वाली मौतों के आंकड़ों के विश्लेषण का ग्राफ जारी किया है, इस ग्राफ के अनुसार, देश में 54 प्रतिशत मामले 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों में दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों में 60 साल या उससे ऊपर के लोगों की संख्या 51 प्रतिशत है।
Also Read कोरोना काल में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सरकार ने दी बड़ी राहत
ग्राफ के मुताबिक, 8 प्रतिशत मामले 17 साल से कम उम्र के लोगों में दर्ज किए गए हैं। इस वर्ग में एक प्रतिशत मौतें हुई हैं। वहीं, 18 से 25 साल की कैटेगरी में कोरोना के 14 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में एक प्रतिशत लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई।
40 प्रतिशत COVID-19 मामले 26-44 आयु वर्ग में आए हैं जबकि इस आयुवर्ग के 11 प्रतिशत लोगों की अब तक मौत हुई है। 45 से 60 वर्ष की आयु में यह आंकड़ा 26 और 36 प्रतिशत है।
60 या उससे अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के मामले तो कम पाए गए हैं लेकिन इस आयुवर्ग में मृत्यु की संख्या सबसे अधिक है। कोरोना के 12 प्रतिशत मामले 60 या उससे अधिक के आयुवर्ग में दर्ज किए गए हैं जबकि इस आयुवर्ग में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51 प्रतिशत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

