Cough Syrup Ban: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Cough Syrup Ban

Cough Syrup Ban: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस सिरप की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश औषधि नियंत्रण ने एक परामर्श जारी कर श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री, वितरण और भंडारण पर रोक लगा दी है। Cough Syrup Ban

Read Also: RIP Rajveer: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क दुर्घटना के 11 दिन बाद मौत

अरुणाचल प्रदेश औषधि नियंत्रक डॉ. कोमलिंग पर्मे ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बच्चों की मौत के लिए कफ सिरप को जिम्मेदार ठहराने वाली खबरों और भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की ओर से बच्चों के लिए कफ सिरप के तर्कसंगत उपयोग के लिए सामान्य परामर्श जारी करने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है। Cough Syrup Ban

स्वास्थ्य विभाग ने भंडारण करने वाले खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि इस दवा को सार्वजनिक उपभोग के लिए खरीदा, बेचा न जाए या इसका भंडारण न किया जाए। अधिकारी ने कहा कि यदि भंडारण करने वाले खुदरा विक्रेताओं के पास यह दवा है तो उन्हें इसकी सूचना तुरंत स्थानीय औषधि नियंत्रण प्राधिकरण को देनी होगी। Cough Syrup Ban

Read Also: उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में एक तालाब में जा गिरी कार, चार लोगों की मौत और पांच घायल

परामर्श में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों को बच्चों को कफ सिरप लिखते समय सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है। इस बीच, विभाग ने आम जनता को कफ सिरप के सेवन से बचने की सलाह दी है। Cough Syrup Ban

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *