IndiGo Cancels Flights: इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं।बुधवार की सुबह पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और कुछ हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,200 उड़ानें संचालित करता है।
Read also-ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्शन में PM मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता की
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
Read also- क्या चिया सीड्स के नुकसान से हैं अंजान? रोजाना सेवन से शरीर में दिखते हैं ये लक्षण…
एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने अलग-अलग हवाई अड्डों से अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।सूत्रों ने बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार, एयरलाइनों ने अलग-अलग हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें अकेले इंडिगो ने लगभग 160 उड़ानें रद्द की हैं।
एयरलाइन ने कहा, “जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई तक रद्द की जा रही हैं, क्योंकि विमानन अधिकारियों ने इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी की है।”