नई दिल्ली, (साहिल भांबरी): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी को अंजाम देते थे। क्राइम ब्रांच AGS ने इस गिरोह से जुड़े 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राकेश भड़ाना, विनोद, रोहताश, प्रकाश और योगेश है। 30 से ज्यादा लोगो को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर लाखो रुपये ले चुके है। अनिल शर्मा और अजय कुमार की टीम अब अन्य साथियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच के डिसीपी अमित गोयल के मुताबिक राकेश और विनोद इस गिरोह के मास्टरमाइंड है। जाँच मे सामने आया है की राकेश खुद को NDMC मे आईएएस ऑफिसर बताता था और लोगो से लाख रूपए के बदले सरकारी नौकरी देने का झांसा देता था। यहाँ तक की पैसा लेने के बाद फर्जी अपॉइंमेंट लेटर और आईडी कार्ड भी दिया जाता था ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूला जा सके। दरअसल क्राइम ब्रांच को अंकित नाम के शख्स ने शिकयत दर्ज करवाई और अपनी शिकायत मे अंकित ने बताया की उसने NDMC मे सरकारी नौकरी के लिए राकेश भड़ाना और विनोद को 5 लाख रूपए दिए है। और आरोपियों मे एक फर्जी NDMC आईडी कार्ड भी दिया है जिसमे आईडी कार्ड की इशू देते 10 जून लिखी है।
Read Also – रतनलाल कटारिया ने पीएम मोदी के तरीफ में पढ़े कसीदे, गिनाई अब तक की उपलब्धियां
अंकित को शक होने पर क्राइम ब्रांच को शिकायत दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जाँच शुरू की और सरकारी नौकरी दिलवाने वाले गिरोह के 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरोह का मारमाइंड राकेश और विनोद हमेशा साथ ही रहते थी। विनोद सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लोगो को झांसे मे लेकर राकेश से मिलवाता था। राकेश खुद को आईएएस अफ्फिसर बताता था साथ ही रोहताश और प्रकश हमेशा राकेश के आसपास ही रहते थी ताकि लोगो को आसानी से झांसे मे लिया जा सके। वही पांचवे आरोपी योगेश की प्रिंटिंग प्रेस है जहाँ फर्जी आईडी कार्ड छापे जाते थी जिसके बदले 1000 रूपए योगेश को दिए जाते थे।
पूछताछ मे आरोपियों मे बताया की वो अभी तक 30 से ज्यादा लोगो को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर पैसा ले चुके है। राकेश और विनोद पर पहले से ही ठगी के कई मामले दर्ज है। विनोद लोनी मे प्रॉपर्टी का भी काम करता है और ज्यादतर उन्ही लोगो को अपना निशाना बनाते थे जो आसानी से झांसे मे आ जाए। राकेश के पिता NDMC मे कर्मचारी भी रह चुके है। इसलिए एनडीएमसी के बारे में पूरी जानकारी उसके पास थी। फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच इस गिरोह से जुड़े दूसरे लोगो की तलाश मे जुट गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

