अमेरिका में बैठे-बैठे भारत में दे रहा वारदातों को अंजाम, ऑडियो मैसेज के जरिए मांगी 10 करोड़ की फिरौती

Crime News: A man carrying out crimes in India while sitting in America, demanded a ransom of Rs 10 crore through audio message. Rohit Godara Extortion Call to Delhi Businessman, Ravi Bishnoi Extortion Call to delhi Businessman, Crime News, Who is Rohit Godara, Rohit Godara demanded extortion of Rs 10 crore from businessman, Delhi Police, Crime News, Rohit Godara, Ravi Bishnoi, #DelhiNews, #Delhi, #delhincr, #rohitgodara, #gangester, #businessman, #CrimeNews, , #policeman, #DelhiPolice, #lorencebishnoi, #Lorence

Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूरे भारत में अपना कहर मचाया हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पहले से ही जेल में है और फिर भी वह जेल के अंदर बैठ कर अपने सभी कामों को अंजाम दे रहा है। इसी बीच एक और मामला सामने आ रहा है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

Read Also: BJP खत्म करना चाहती है CM केजरीवाल का राजनीतिक करियर- संजय सिंह

बता दें, बिश्नोई गैंग के एक सदस्य जिसका नाम रोहित गोदारा बताया जा रहा है, उसने एक बिजनेसमैन को ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की मांग की। ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि अगर वह व्यक्ति उन्हें पैसे नहीं देगा तो बिश्नोई गैंग उसे और उसके परिवार को जान से मार देगी। पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गैंग का आदमी रोहित गोदारा इस समय भारत में नहीं है बल्कि वह अमेरिका में बैठे-बैठे सारी साजिश को अंजाम दे रहा है।

विदेशी नंबर से आया है मैसेज- दरअसल हाल ही में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर अफगानी शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में बिश्नोई गैंग की हत्या की रचयता सामने आई है और अब फिर एक परिवार को धमकी भरा मैसेज भेजने के पीछे भी इसी गैंग का नाम सामने आ रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे एक विदेशी नंबर से मैसेज आया है जिसमें मैसेज भेजने वाले शख्स ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया है और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। साथ ही शख्स को यह भी कहा गया है कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसे और उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

Read Also: GPS टोल टैक्स सिस्टम बनेगा प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा, आपके हर मूवमेंट को करेगा ट्रैक

कौन है रोहित गोदारा? रोहित गोदारा राजस्थान का जाना-माना गैंगस्टर है जिसका नाम बहुत सी वारदातों में सामने आया है। थोड़े समय बाद वह रवि बिश्नोई गैंग से जुड़ गया और बिश्नोई गैंग से मिलने के बाद उसने पूरे देश में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। वर्तमान समय में गैंगस्टर रोहित गोदारा अमेरिका में है और वह अमेरिका में रहकर ही भारत में कई वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस मामले में भी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *