लापता नाबालिग का मिला शव, हिरासत में आरोपी

Crime News: Body of missing minor found, accused in custody, Odisha, missing minor girl, girl found dead, Odisha, missing minor girl, vacant house, found dead, today's latest news, Hindi news, India news, today's breaking news, today's big news, Hindi news, #Odisha, #OdishaNews, #Crime, #crimenews, #deadgirl, #raper, #RapeCase, #LatestNews, #latestUpdates, #vacanthouse, #todaynews, #policeman, #police, #OdishaPolice, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-general knowledge-business-weather-gmail-totaltv live, total news in hindi

Crime News: ओडिशा पुलिस ने बालासोर के रेमुना से सात साल की बच्ची का सड़ा-गला शव बरामद किया है। वो मंगलवार से लापता थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बालगोपालपुर की बच्ची घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। Crime News: 

Read Also: 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

पुलिस अधिकारी ने बताया, उसका शव बालासोर जिले के रेमुना में एक खाली घर से बरामद किया गया। घर से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
बीजेडी नेता लेखश्री सामंतसिंहर ने इस वारदात पर ओडिशा की बीजेपी सरकार की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

Read Also: आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, जांच में खामियों पर पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की कर रहे मांग

बीजेडी नेता ने कहा कि ये घटना ओडिशा में कानून की हालत को बताता है। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से वे राज्य प्रशासन, महिलाओं के कल्याण या युवाओं के लिए रोजगार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है। वे केवल विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं। एक नाबालिग पर अत्याचार किया गया और सरकार सो रही है। हम मांग करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें तुरंत पकड़ा जाए। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और कानून का पालन किया जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *