Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित तौर पर कर्ज में डूबे एक व्यापारी, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार यानी की आज 30 जून को यह जानकारी दी। Crime News:
Read Also: जबलपुर में कथित धर्म परिवर्तन के आरोप में स्कूल मालिक, उसकी पत्नी और बेटा गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि घटना चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्तोगी (44) और बेटी ख्याति रस्तोगी (16) ने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि सभी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Read Also: कई जगह मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी-उमस से राहत
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे। उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास की शीशी बरामद की गयी है। श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना सबसे पहले ख्याति ने अपने चाचा को दी और वह जब तक वहां पहुंचे तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
