Crime News: कर्नाटक पुलिस ने 6 सदस्यीय लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी का 17.7 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने सोमवार 31 मार्च को ये जानकारी दी। ये सोना 28 अक्टूबर 2024 को दावणगेरे जिले के न्यामती स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चोरी किया गया था। Crime News
Read Also: औरंगजेबपुर नहीं अब होगा शिवाजी नगर… CM धामी ने बदले 15 जगहों के नाम
बता दें, पुलिस ने चोरी का लॉकर तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसलमपट्टी कस्बे के एक कुएं से बरामद किया। इसने बताया कि आरोपियों में विजय कुमार (30), उसका भाई अजय कुमार (28), अभिषेक (23), चंद्रु (23), मंजूनाथ (32) और परमदानंद (30) शामिल हैं। जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला से जुड़े एक और बैंक डकैती गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जो दक्षिण भारत में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है।
Read Also: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने खोला राज..
पुलिस ने कहा कि ककराला और पड़ोसी शहरों में बैंक डकैतों के लगभग पांच से छह गिरोह हैं जो देश भर में बैंक चोरी और डकैती कर रहे हैं। इसने कहा कि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच पुलिस टीमों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान ककराला गिरोह के गुड्डू कालिया, असलम, हजरत अली, कमरुद्दीन और बाबू सहान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन अपराधियों के तमिलनाडु और कर्नाटक में कई और अपराधों में भी संलिप्त होने की जानकारी मिली है।