Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी।ये घोटाला दी दाऊ ओ मुंतजाए नाम की एक कंपनी के जरिए से किया गया था, जिसने कथित तौर पर जयपुर में लग्ज़री फाइव-स्टार विला का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देकर आम खरीदारों को लुभाया था।क्राइम डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।Crime News
Read also- Mumbai: अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर फैंस को बांटे हेलमेट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में कम से कम 20 पीड़ितों से अग्रिम भुगतान इकट्ठा किए।अपराध को अंजाम देने के बाद संदिग्ध जयपुर से भाग गए और कथित तौर पर मुंबई और गुरुग्राम में छिपे हुए थे।एक गुप्त सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।उनमें एक धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी, जो जयपुर का रहने वाला है और जिसकी परियोजना में 85 फीसदी हिस्सेदारी थी और दूसरा दिल्ली का रहने वाला प्रीतिराव उर्फ प्रीति यादव है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने छह कीपैड मोबाइल फोन, पांच स्मार्टफोन, चार लैपटॉप, दो चेक बुक, तीन कंपनी की मुहरें और कंपनी के विजिटिंग कार्ड जब्त किए।Crime News
Read also- GST : प्रधानमंत्री मोदी बोले- GST बचत उत्सव’ हर घर में त्योहार की रौनक लेकर आया
राजेश त्रिपाठी, डीसीपी, अपराध शाखा फेसबुक में जब एडवर्टाइजमेंट देखा तो पीड़ित ने खुद ही उनसे संपर्क किया कि हमको जयपुर में विला लेना है। तब इस तरह से ये संपर्क में आए और ये इस तरह से पूरी कहानी रचकर उन्होंने प्राप्त की थी।“Crime News