एक साथ कबीर नगर और ज्योति नगर में फायरिंग, एक युवक की मौत

Crime News: Simultaneous firing in Kabir Nagar and Jyoti Nagar, one youth died, Delhi Firing, Firing in Delhi, delhi murder, delhi police, delhi news, delhi latest news, Delhi Firing, Firing in Delhi, Delhi Murder, Delhi Police, #delhi, #delhincr, #firing, #MurderCase, #murders, #policeman, #DelhiPolice, #delhifiring, #CrimeNews

Crime News: दिल्ली में वेलकम थाना में पड़ने वाले कबीर नगर में नदीम नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं। घटना आधी रात को हुई, जब तीन दोस्त स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे। उन पर अनजान लोगों ने हमला किया और पांच राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं। Crime News

Read Also: Cancer : गलत तरीके से साड़ी पहनना पड़ सकता है भारी, डॉक्टरों ने दी त्वचा कैंसर की चेतावनी

गोलीबारी के बाद हमलावरों ने मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दी। वे नदीम का मोबाइल फोन लेकर पीड़ितों के स्कूटर से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायरिंग की एक और घटना ज्योतिनगर इलाके में हुई। वहां कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने कहा, हमने दोनों घटनाओं के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।

Read Also: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-डंपर की टक्कर, 5 लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP राकेश पावरिया ने बताया कि रात में वेलकम एरिया में एक इंसिडेंट हुआ है जिसमें नदीम नाम के आदमी को दो गोलियां लगी हैं एक माथे पर और एक नीचे बॉडी पर लगी है , जिसकी वजह से उसकी डेथ हो गई। उसके साथ एक साथी शाहनवाज था उसको भी पैर में गोली लगी है। इसके अलावा लगभग 10 से 15 मिनट बाद एक और ज्योति नगर में इंसिडेंट हुआ, वहां भी कुछ हवा में गोलियां चलाईं गईं है दोनों इंसिडेंट पर कार्रवाई करते हुए तीन हमने एक्यूज्ड को पकड़ लिया है और अभी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *