Crime News: गोली मारकर की युवक की हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव

Crime News: Young man shot dead, dead body found lying on the road, Patna news, patna crime, patna youth murder, karnavati road, railway track body found, crime news, Patna News in Hindi, Latest Patna News in Hindi, Patna Hindi Samachar, #patna, #PatnaNews, #PatnaCrime, #CrimeStop, #MurderCase, #karnavati, #UttarPradesh, #UPPolice, #UPNews, #AmbedkarNagar-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: एक युवक की अंबेडकरनगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर में गोली मारकर हत्या तक दी गई। आज यानी शनिवार 6 जुलाई की सुबह ये हुई घटना हुई। युवक को मालीपुर थाना क्षेत्र के उसमापुर निवासी विनोद उपाध्याय (45) बताया गया है।

Read Also: Haryana Crime: चोरी के मकसद से घर में घुसा नाबालिग…अकेली लड़की देख किया रेप, जलाया आधा शरीर

बता दें, शुक्रवार 5 जुलाई की रात 11 बजे के करीब बाइक सवार युवक घर से निकला था। शनिवार सुबह 6 बजे करीब संगिया गांव के बाहर बीच सड़क पर उसका शव मिला। वहीं पर युवक की बाइक भी गिरी मिली थी। युवक को गोली लगी थी। पुलिस ने जांच करने पर बताया कि शायद युवक को बुलाकर पास से गोली मारी गई है।

Read Also: 39 साल के हुए एक्टर रणवीर सिंह, बैंड बाजा बारात के साथ की थी करियर की शुरुआत

एसपी डॉ. कौस्तुभ और एएसपी विशाल पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि युवा रात में घर से महरुआ थाना क्षेत्र में चला गया था। घर पर उसने बताया कि वह महरुआ के दो लोगों से मिलने जा रहा है। दोनों को थाने में बुलाकर जानकारी मिल रही है। युवक को कोई काम या कारोबार नहीं था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *