Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव में झूठी शान के चलते 17 साल की लड़की की उसके पिता और भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान को उसके पिता जुल्फाम और 15 साल का भाई घर की ऊपरी मंजिल पर ले गए, जहां उसको गोली मार दी।
Read also- राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, K. C. Venugopal ने लिखा गृह मंत्री को पत्र
घटना के बाद पुलिस ने जुल्फाम और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस अधिकारी ने बताया, “आरोपी पिता ने कबूल किया है कि उसने परिवार की बदनामी के डर से बेटी की हत्या की।”Crime News:
Read also- Sports News: एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर लगाया गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुस्कान का इलाके के ही एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था। रविवार को पिता ने उसे फोन पर बात करते हुए देख लिया, जिसके बाद ये वारदात हुई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है।Crime News: