OLA बुककर ड्राइवर पर किया चाकू से वार, हजारों रुपए और मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार

Crime: OLA booker attacked the driver with a knife, the miscreant absconded with the mobile phone along with thousands of rupees. Bahadurgarh crime, bahadurgarh police, sampla, Jhajjar/Bahadurgarh Crime News in Hindi, Latest Jhajjar/Bahadurgarh Crime News in Hindi, #Bahadurgarh, #bahadurgarhnews, #haryana, #HaryanaNews, #Crime, #policeman, #police, #CrimeStop, #LatestNews, #Ola-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: बुक की गई कैब बहादुरगढ़ से सांपला की ओर जा रही थी कि तभी दो बदमाशों ने नया गांव बाईपास पर उसे रोक लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को घायल कर सारा सामान लूटकर वहां से फरार हो गए। घायल ड्राइवर ने जैसे-तैसे लूट की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर चालक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया। घायल व्यक्ति अभी बयान नहीं दे सकता है। ऐसे में, उसके चाचा के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Read Also: एकता को जागृत करेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’, BJP ने लखनऊ में किया वर्कशॉप का आयोजन

बता दें, शाकिब नाम का कैब ड्राइवर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहता है और ओला कंपनी में कैब चलाता है। उसकी कैब को बहादुरगढ़ से सांपला के लिए रात को दो शातिरों ने बुक कराया। उन्हें शाकिब लेकर चल पड़ा। जब वे नयागांव बाईपास चौक पर पहुंचे तो उन्होंने बहाने से गाड़ी रुकवा ली और चोरी करने की कोशिश करने लगे। जब शाकिब ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे चाकुओं से घायल कर दिया। सिर, गर्दन और मुंह पर चोट लगी, उसका एक कान भी कट गया। बुरी तरह से लहूलुहान करने के बाद अपराधी ने उसके दो मोबाइल छीन लिए। जेब से 65,000 रुपये निकाले और 1800 रुपये स्कैनर से भेजे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी लेकर भाग गए।

Read Also: ब्रिटेन में तीन बच्चियों की हत्या के बाद भड़की हिंसा, सुरक्षा सख्त

शाकिब ने उसी तरह एचएल सिटी चौकी पुलिस से संपर्क किया। शाकिब को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पीजीआईएमएस रोहतक भेजा गया था। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है। वह कुछ कह नहीं सकता है। इसलिए, उसके चाचा सलामुदीन की शिकायत पर बीएनएस 309 ( 6), 311 और 109 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, वारदात के बाद से पुलिस बलों आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर हैं। पुलिस ने वारदात को जल्दी सुलझाने का दावा किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *