देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई वारदात सामने आ रही है। अब दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक 19 साल युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Read Also: दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार, कई इलाकों में AQI खराब श्रेणी में किया गया दर्ज
आपको बता दें, पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके में हुई इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। वहीं मृतक के एक भतीजे ने इस हत्याकांड के बारे में बताते हुए कहा है कि पंकज का मंगोलपुरी के ब्लॉक के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। मुझे नहीं पता कि वो क्यों लड़ रहे थे लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो मैंने बीच-बचाव भी किया। हमलावरों के पास पिस्तौलें थीं, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।”
Read Also: जम्मू कश्मीर: उधमपुर में पैराग्लाइडिंग ट्रायल आयोजित होने से पर्यटन में इजाफे की जागी उम्मीद
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सोमवार रात हुए इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है। अब देखना होगा कि आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।