Bihar Crime News: बिहार के रोहतास में शुक्रवार सुबह कथित जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।व्यापारी की पहचान कपड़ों की दुकान के मालिक वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि घटना अमझोर थाना क्षेत्र में हुई।पुलिस ने हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विवाद के कारणों की अभी जांच की जा रही है।ये घटना अमझोर थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या के 24 घंटे के अंदर हुई है।
Read also- अयोध्या: राम मंदिर परिसर में पहली बार 29 जुलाई से रामलला सोने-चांदी के ‘हिंडोला’ पर होंगे विराजमान
बबन मेहता, वीरेंद्र सिंह का भाई: वहां पर कुछ देर पहले खेत में गए थे। वहां पहले से घात लगाकर बैठे थे। आए और उनके उपर डंडे-लाठी से हमला किया, बहुत बुरी तरह मार दिया। हमें पता चला हम गए तब तक उनका रेस्क्यू करके उनको उठाकर लेकर हॉस्पिटल आ रहे हैं तभी रास्ते में खत्म हो गए।”