haryana news: BJP और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सत्तारुढ़ दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच खुलकर बयानबाजी से खट्टर सरकार पर संकट के बादल देखे जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को बीजेपी के राज्य़ प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की है, जिससे राज्य का सियासी माहौल और गरमा गया है। निर्दलीय विधायकों से मीटिंग के बाद बिप्लब कुमार देब ने एक बयान जारी किया और कहा, इस बैठक में हरियाणा के विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्र्वास जताया है।
बीजेपी को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था, ना तो मेरे पेट में दर्द है, ना ही मैं डॉक्टर हूं। मेरा काम अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर सवाल खड़े किए थे। दुष्यंत ने कहा था कि यह घटना बहुत गंभीर है क्योंकि पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की हत्या की गई। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उससे पहले भी कई बार दुष्यंत गठबंधन की लाइन से अलग स्टैंड देखा गया। वे किसान आंदोलन को लेकर पहलवानों के धरना प्रदर्शन तक में खुलकर बीजेपी से अलग खड़े नजर आ रहें आए।
दुष्यंत की बयानबाजी पर बिप्लव देव ने जेजेपी पर निशाना साधा और कहा था- अगर जेजेपी ने उन्हें समर्थन दिया है त एहसान नहीं किया है। इसके बदले में उन्हें मंत्री पद भी दिया गया है। उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा है कि अभी तक सरकार चल रही है। निर्दलीय विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं।
Read also –रणबीर कपूर गरीब बच्चों को दिखाएंगे प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ,खरीदेंगे 10 हजार टिकट
BJP के कार्यक्रम में जेजेपी पर निशाना?
इससे पहले बिप्लव देव ने बीजेपी की प्रेमलता को उचाना सीट से अगला विधायक बता दिया था। जबकि वर्तमान समय से इस सीट से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। इसके अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी जेजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साधा गया था। हालांकि, कहीं भी नाम को लेकर टारगेट नहीं किया गया था। haryana news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
