सरस्वती की हत्या मैने नहीं की, आरोपी बोला मैं एचआईवी पॉजिटिव

Saraswati Vaidya murder case,सरस्वती की हत्या मैने नहीं की, आरोपी बोला मैं....

 Saraswati Vaidya murder case: महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड के आरोपी ने अहम खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनोज साने ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की है। बता दें कि मनोज साने और सरस्वती बीते पांच सालों से लिन-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

लाश को कुकर में उबाला
56 वर्षीय मनोज साने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग में रहते थे। आरोप है कि मनोज ने सरस्वती की पहले बेरहमी से हत्या की और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन टुकड़ों को कुकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा।

इस वारदात का तब पता चला जब मनोज पड़ोसियों को उसके फ्लैट से बदबू आने लगी। बदबू आने से पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस मनोज साने के फ्लैट में घुसी तो दंग रह गई। कई बर्तनों में सरस्वती की लाश के टुकड़े रखे हुए थे। पुलिस ने उसी दौरान मनोज को गिरफ्कतार कर लिया।

सरस्वती ने किया सुसाइड- आरोपी
पुलिस द्वारा पूछताछ में मनोज ने बड़ा खुलासा किया। मनोज ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की, बल्कि सरस्वती ने 3 जून को को आत्महत्या कर ली थी। सरस्वती की मौत के बाद वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद उसने भी खुदखुशी करने का फैसला लिया था।

Read also –हरियाणा में खट्टर सरकार पर संकट, सहयोगी JJP बनी बागी

मनोज ने पूछताछ में एक और अहम खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, मनोज ने पुलिस को बताया है कि वह एचआईवी+ है। पुलिस उसके एचआईवी+ होने के दावे की जांच कर रही है। पुलिस ये भी भी जांच करेगी कि क्या महिला भी इस वायरस से संक्रमित थी।  Saraswati Vaidya murder case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *