Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए अयोध्या का दौरा किया।मंदिर के कपाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद आम भक्तों के लिए खोल दिए गए।अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।सूचना निदेशक शिशिर ने पीटीआई वीडियो को बताया कि आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचे हैं।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर नेताजी की जयंती पर आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में शामिल हुए
उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी मंगलवार को करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं और इतने ही लोग दर्शन के इंतजार में हैं।शिशिर ने कहा, “दोपहर तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं और इतनी ही संख्या में श्रद्धालु इंतजार कर रहे हैं।आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सब कुछ नियंत्रण में है।”पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद खुद मंदिर के अंदर हैं और व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं ।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

