CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने (CUET UG 2024) 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी के 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए फिर से एग्जाम कराने का फैसला लिया है।एनटीए ने सात जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और घोषणा की थी कि अगर परीक्षा के बाद छात्रों की ओर से उठाई गई कोई भी शिकायत सही पाई जाती है, तो वे 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी अभ्यर्थियों के लिए फिर से एग्जाम कराएगी।
Read also- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मास्को में रह रहे भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया
जानकारी के मुताबिक, सीयूईटी की दोबारा परीक्षा ऑनलाइन होंगी। एग्जाम में हज़ारीबाग के ही 250 बच्चे शामिल होंगे जो कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में है। इस सेंटर के सभी कैंडिडेट्स को दोबारा एग्जाम देने के लिए कहा गया है। सीयूईटी यूजी एग्जाम पहले 15 से 24 मई के बीच होना था
Read also- Weather : कही बारिश तो कहीं बाढ़ के बीच उमस कर रही परेशान, जानें दिल्ली समेंत इन राज्यों के मौसम का हाल
एनटीए ने लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला देते हुए दिल्ली के सभी केंद्रों पर 15 मई को होने वाले एग्जाम को स्थगित कर दिया था। इसके बाद एग्जाम 19 मई को कराया गया। बता दें कि सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 30 जून को जारी होना था, लेकिन नीट यूजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं के स्थगति और रद्द होने की वजह से सीयूईटी रिजल्ट में देरी हुई।
