Curfew In Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को अपंजीकृत सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया। नाराज युवाओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। Curfew In Nepal
पुलिस ने बताया कि इस दौरान पुलिस और युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 42 लोग घायल हो गए। इसके बाद अधिकारियों ने राजधानी के कुछ हिस्सों में एक दिन का कर्फ्यू लगा दिया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई; हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। Curfew In Nepal
Read Also: Social Media Ban: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर काठमांडू में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
स्कूली छात्रों सहित हजारों युवाओं ने सुबह मैतीघर और बानेश्वर इलाकों में मार्च निकाला और सरकार पर फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए।
Read Also: Ujjain Car Accident : नदी में कार गिरने के 40 घंटे बाद भी दो पुलिसकर्मी लापता, तलाश जारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाई। काठमांडू जिला प्रशासन ने अशांति को रोकने के लिए संसद भवन के आसपास के इलाकों में दोपहर 12:30 बजे से रात 10:00 बजे तक निषेधाज्ञा जारी की है। Curfew In Nepal