Cyber Crime: आज के युग को डिजिटल युग कहा जाता है और इसे बनाने में टेक्नोलॉजी का अहम योगदान है। आज जहां इंसानों की जगह रोबोट काम करते हैं और घंटों के काम मिनटों में हो जाते हैं वहीं पर इसके इस्तेमाल से सेकेंडों में हमारे बैंक अकाउंट भी खाली हो जाते हैं। आज दुनिया में साइबर अपराध इतना अधिक बढ़ चुका है कि अपराधी अलग-अलग तरीकों से आपको अपने जाल में फंसा सकते हैं। वो कैसे आइए जानते हैं।
Read Also: अगर आप भी अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं टॉपर, अपनाएं बेहद काम आने वाले टिप्स
बता दें, दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई के पुलिस उपायुक्त से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी हाई टेक्नोलॉजी की दुनिया में काम करते हैं और इनमें से अधिकतर ऐसे होते हैं जिन्हें साइबर अपराध तकनीक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। ऐसे अपराधी अपनी मीठी-मीठी बातों में सीधे-साधे लोगों को फंसाते हैं और उनके अकाउंट खाली कर देते हैं। साइबर अपराधी हर दिन लोगों को नए-नए तरीकों से ठग रहे हैं। साइबरअपराध इकाई के DCP हेमंत तिवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी टीम ने सफलतापूर्वक पीड़ितों और आरोपियों के प्रोफाइल बनाए हैं, जिनसे यह पता चलता है कि अधिकतर अपराधियों के पास किसी भी तरह की अच्छी शिक्षा नहीं है और न ही साइबर तकनीक का कोई ज्ञान है।
Read Also: Haryana News: युवती के साथ गैंगरेप, पीड़िता के बयानों में उलझी पुलिस
पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधी लोगों को ऐसी कहानी सुनाते हैं कि पुलिस के हजार बार सतर्क करने पर भी पीड़ित उनके झांसे में आ जाते हैं। DCP ने बताया कि एक बार उनकी टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। वह पश्चिम बंगाल की एक महिला के साथ ठगी करने वाला था लेकिन अधिकारियों ने महिला को फोन कर बताया कि जिस व्यक्ति को वह पैसे देने वाली है उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। उस महिला ने आरोपी के ही साथियों को फोन कर इस बात की जानकारी दी कि उसे एक अनजान कॉल आई है और उसे यह संदेह है कि कोई व्यक्ति पुलिस होने का दावा करके उसे ठगना चाहता है।
अधिकारी के मुताबिक अपराधी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो 50 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के होते हैं या फिर जो लोग मध्यम वर्ग से संबंध रखते हैं। ऐसी महिलाएं और पुरुषों को भी शातिर अपराधी शिकार बनाते हैं जो वैवाहिक साइटों पर जीवनसाथी की तलाश कर रहे होते हैं। DCP ने कहा कि उनकी टीम ने 15 से अधिक ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां धोखाधड़ी के लिए बैंक खाते खोले जाते हैं केवल इतना ही नहीं असम और पश्चिम बंगाल ऐसे क्षेत्र हैं जो कॉल करने के लिए सबसे अधिक सिम खरीदते हैं।