Cyber Crime: वर्तमान समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। एक और जहां इंटरनेट के कई फायदे हैं, वहीं इसके कई जोखिम भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक Cyber Crime है। हमारे देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको इस प्रकार के अपराधों की जानकारी नहीं होती और वे Online Fraud का शिकार हो जाते है। बीते कुछ सालों में देश में साइबर फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढे।
UPI के द्वारा बढ़ा Cyber Crime – हाल में एक सर्वे किया जिसमें एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। जिसमें ये दावा किया गया कि बीते 3 साल में 47 प्रतिशत भारतीय Cyber फ्रॉड का शिकार हुए। यह आंकड़ा हैरान कर देने वाला है।इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि सबसे ज्यादा फ्रॉड UPI और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया।
Read Also: Haryana: 2 हफ्ते बाद अमित शाह का दूसरा दौरा, क्या है BJP का हैट्रिक प्लान?
तेजी से बढ़ रहा cyber crime- देश में तेजी से साइबर क्राइम बढ़ने लगा है। साइबर क्राइम के बढ़ने का कारण ठगो में सजा का डर न होना.पहले तो इन मामलों में अपराधी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर होते हैं और अगर पकड़े भी जाते हैं तो जमानती अपराध होने के चलते बड़े आराम से जेल से बाहर आ जाते है।
UPI ट्रांजैक्शन के माध्यम से बढ़ा cyber crime-आपको बता दें कि हाल के कुछ सालों में 10 में से 5 भारतीय फाइनेंशियल फ्रॉड की सूचना रेगुलेटर्स या लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को नहीं देते हैं।जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे है। फ्रॉड कई प्रकार से लोगों का शिकार बना रहे है। अनेक बारे फ्राड क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर जानकर भी ठगी करते है।
cyber crime से बरतें सावधानी- साइबर अपराधी किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं। इसलिए लोगों को स्वयं अपनी और अपने डेटा की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। कुछ आसान सावधानियों अपनाकर आप साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकते हैं ।
1.अनजान सोर्स से आई किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।
2.अनजान फोन कॉल्स पर किसी को भी संवेदनशील वित्तीय जानकारी ना दें।
3.संवेदनशील डाटा और वित्तीय लेन-देन के एप्स पर हमेशा स्ट्रोंग पासवर्ड लगाकर रखें।
4.थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड ना करें।
5.सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को साझा ना करें। इमेल आईडी और फोन नंबर को भी पब्लिक के लिए लॉक रखें।
CBIC ने कही ये बात- CBIC ने जानकारी शेयर करते हुए कहा सोशल मीडिया विज्ञापन में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि पार्सल का ऑर्डर न करने वाले ऐसे फोन स्कैन होते हैं। कस्टम डिपार्टमेंट कभी भी किसी को फोन करके चार्ज नहीं मांगता। इसके अलावा लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी निजी और बैंक डिटेल्स कभी भी किसी के साथ साझा न करे ।