Cyber Fraud: साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है और साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने में कामयाब हो रहे हैं। ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी और ITR फाइलिंग का समय बीतने के बाद साइबर ठगों ने अब ठगी की ये नई तरकीब निकाली है। साइबर ठग रिफंड के फर्जी मैसेज लोगों को भेजकर उन्हें ठग रहे हैं। ऐसे में आयकर विभाग द्वारा करदाताओं को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। आयकर विभाग ने करदाताओं को चेतावनी दी है कि वह नकली पॉप-अप संदेशों से बचें।
Read Also:एस. जयशंकर ने दी सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालातों की जानकारी
बता दें कि ठग लोगों को मैसेज भेजकर कहते हैं कि आपके नाम 15000 रुपये का आयकर रिफंड मंजूर हुआ है और इसे जल्द ही करदाताओं के खाते में भेजा जाएगा। स्कैमर बैंक खाता नंबर वेरीफाई करके एक लिंक करदाता को भेजते हैं। करदाता को कहा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट होगी। लेकिन सच्चाई ये है कि उस लिंक पर एक क्लिक करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। आयकर विभाग ने करदाताओं से इस तरह के मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से सख्त मना किया है।
Read Also:बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार का किया समर्थन
अकाउंट से जुड़ी जानकारी के लिए विभाग रजिस्टर्ड ई-मेल पर करता है मैसेज-
आयकर विभाग ने बताया कि यदि विभाग को किसी भी करदाता की बैंक डिटेल की जरूरत होती है तो विभाग करदाता के रजिस्टर्ड ई-मेल पर मैसेज करता है। यह जानकारी करदाताओं को दी गई है लेकिन फिर भी वह इस तरह के स्कैम में फंस जाते हैं। यदि कोई भी करदाता इस स्कैम का शिकार हो जाता है तो उसे ‘सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम’ का उपयोग करना चाहिए। इस सिस्टम ने 6.7 लाख से अधिक शिकायतकर्ताओं के लगभग 2400 करोड़ रुपये बचाए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter