Cyclone Dana: चक्रवात दाना की वजह से कोलकाता और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी।
Read Also: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने की समीक्षा बैठक
शुक्रवार यानी की आज 25 अक्टूबर की सुबह कोलकाता के बड़े हिस्से में भीषण जलभराव हो गया, क्योंकि चक्रवात दाना के बाद मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर में जगह-जगह पानी भर गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आपदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अलीपुर में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार, कोलकाता में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे तक 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। शहर के कई मुख्य रास्तों पर घुटनों तक पानी भर जाने से भवानीपुर, न्यू मार्केट, हाजरा, धर्मतला और बेहाला इलाकों में यातायात बाधित हुआ।