Cyclone Michaung: तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान मिचौंग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग की गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मिचौंग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण चल रहा है और जल्द ही डीटेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी और अतिरिक्त राहत की मांग की जाएगी।
Read also-INDIA Alliance : फालतू की बात चलाई जा रही है, अरे हमको… इंडी गठबंधन की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी
बयान में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत देने की मांग की है और ये पत्र डीएमके सांसद टी. आर. बालू की तरफ से पीएम को सौंपा जाएगा।पत्र में सीएम स्टालिन ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के उत्तरी जिलों में बारिश की वजह से हुए नुकसान की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री स्टालिन के इस पत्र के मुताबिक, तूफान मिचौंग से चेन्नई निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों को ज्यादा नुकसान हुआ है। साथ ही कई सड़कें, पुल और सार्वजनिक भवन तबाह हो गए हैं। सीएम ने नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम तैनात करने की भी मांग की है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

