राजस्थान के जालोर में दलित बच्चे की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले के बाद से पूरा राजस्थान उबल रहा है। जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें राजस्थान में हुई घटना अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गयी है। इसी बीच गुरुवार सुबह दिल्ली आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जालोर में हुई घटना का विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया गया। प्रदर्शन AAP राजस्थान प्रभारी विनयमिश्रा और MLA कुलदीप कुमार के नेतृत्व में किया गया। इसी के साथ प्रदर्शन में राजस्थान के मुख्यमंत्री को उनके पद से इस्तीफा देने की मांग की गई। हालांकि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुःख जताया है उन्होंने कहा है मासूम की साथ हुई घटना को लेकर आज पूरा देश आहत है। हमने घटना के बारे में अहमदाबाद के विधायक जिग्नेश मेवानी जी से मिलकर घटना पर चर्चा करी है। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा इस दुःख में सभी समाज परिवार के साथ है।
Read also:पीएम की सुरक्षा में तैनात होगा देशी नस्ल का मुधोल हाउंड,जानिए क्यों है खास
राजस्थान के जालोर के सायला तहसील स्थित सुराणा गांव में दलित बालक इंद्र मेघवाल की हत्या से प्रदेशवासियों में भारी गुस्सा है। दलित बालक की ओर से उच्च वर्ग के शिक्षक की मटकी छू लेने पर शिक्षक ने बालक की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इस हैवानियत वाली घटना के विरोध में जालोर से लेकर जयपुर तक लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिगड़ते माहौल को देखते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आर्थिक मुआवजा दिलाने और सरकारी नौकरी दिए जाने के आदेश जारी करने पर अड़े हैं।
हालांकि लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आरोपी की त्वरित गिरफ़्तारी की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
