सीलिंग की मार झेल रहे दिल्ली वालों को सीलिंग से एमसीडी ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गलत तरीके से सील की गई रिहायशी संपत्तियों को एमसीडी ने डी सील करना शुरू कर दिया है। सील प्रॉपर्टी ओं डीसील करने की शुरुआत दक्षिण दिल्ली नगर निगम से की गई है। अब तक की अपनी कार्रवाई में दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 185 संपत्तियों को सील कर दिया है।
Also Read- अगर उत्तराखंड घूमने जाने का है प्लान तो आपके लिए खुशखबरी, सारी पाबंदियां खत्म !
दक्षिण दिल्ली में निगम ने अब तक कुल 604 ऐसी प्रॉपर्टीज की पहचान की है जिन्हें मॉनिटरिंग कमेटी ने गलत तरीके से सील कर दिया था। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका ने सभी पार्षदों को चिट्ठी लिखकर अपने अपने वार्ड में ऐसी प्रॉपर्टीज की पहचान करने के निर्देश दिए हैं वही उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भी अपने-अपने इलाकों में गलत तरीके से सील की गई संपत्तियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।
उत्तरी दिल्ली में अब तक 1356 संपत्तियों की पहचान की जा चुकी है और पूर्वी दिल्ली में संपत्तियों की पहचान का काम जारी है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त के फैसले में कहा था कि मॉनिटरिंग कमेटी को उन्हीं जगह पर सीलिंग का अधिकार है जहां पर गैर कानूनी व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है और मॉनिटरिंग कमेटी अवैध निर्माण वाली संपत्तियों को सील नहीं कर सकती। अदालत के फैसले के बाद ही ऐसी संपत्तियों को डी सील करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
