सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा में हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि जब वे अपनी जमीन की तरफ जा रहे थे तभी उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। हमले में घायल प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा को सिरसा के नागरिक हस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें फर्स्ट एड के बाद हिसार के लिए रेफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। हमले का कारण ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है ।
बताया जा रहा है कि जब प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा अपनी जमीन की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ (5 – 6 ) लोगों ने रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली से रास्ता बाधित किया और उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा को इलाज के लिए सिरसा के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड के बाद उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया गया।
Read also: सागर हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ धनखड़ खाप की हुई पंचायत
उधर सारे मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे है, प्रह्लाद सिंह को चोट लगी है इनका कोई ज़मीनी विवाद है। मौके पर गाड़ी तोड़ रखी है, गाड़ी में अंदर ब्लड बिखरा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा लिए गए बयान के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Dushyant gautam
