Deepender Hooda: चुनाव की घोषणा का पुंडरी में दिखा असर, दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा में हुई 3 गुना भीड़

Deepender Hooda: The effect of the announcement of elections was seen in Pundri, the crowd in Deepender Hooda's padayatra increased 3 times

Deepender Hooda: हरियाणा में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही हरियाणा मांगे हिसाब के तहत सांसद दीपेंद्र हुड्डा कल 35वें हलके पूंडरी में पहुंचे और पुरानी अनाज मंडी से अहलूवालिया चौक होते हुए माता मनसा देवी मंदिर फतेहपुर तक पदयात्रा की। चुनाव की घोषणा का पुंडरी में असर दिखा और पदयात्रा में तीन गुना भीड़ जुटी है। भारी भीड़ देखकर खुश दिपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद यह पहला प्रोग्राम है यहां उमड़े जनसैलाब से यह साफ है कि हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है, यहां बड़े-बड़ों का हिसाब हुआ है।

Read Also: Jaipur: जयपुर के 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, Email में लिखा- तुम सभी मौत के लायक हो

इसके साथ ही उन्होने कहा है कि 1 अक्टूबर को हरियाणा की जनता BJP सरकार का हिसाब चुकता कर देगी और पदयात्रा में हिसार सांसद JP दीपेंद्र हुड्डा के साथ मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि BJP ने हमेशा ठगने का काम किया है BJP सरकार नॉन स्टॉप विज्ञापन छपवा रही है। 10 साल में BJP ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया है। डेढ़ महीने पहले कांग्रेस पार्टी ने BJP सरकार से सवाल पूछे थे लेकिन BJP सरकार ने आज तक उनका जवाब नहीं दिया। BJP राज में हरियाणा के विकास और गरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशा नॉन स्टॉप तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है।

Read Also: How Dinosaurs Died: पृथ्वी से डायनासोर का कैसे मिटा नामोनिशान, जानिए पूरी जानकारी ?

इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि बजट में तो BJP सरकार ने हरियाणा के साथ अन्याय किया और देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले हरियाणा को खेल बजट में भी खाली हाथ रखा गया। दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि ओलंपिक में देश के 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के थे, देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया जबकि गुजरात को 600 करोड़ तो UP को 500 करोड़ बजट दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *