Deesa firecracker blast: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार 1 अप्रैल को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से के ढहने की घटना में 21 लोगों की मौत की मौत के बाद आठ पीड़ितों के पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के देवास के एक गांव में लाए गए।
Read Also: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन संबंधी सांविधिक संकल्प को लोकसभा ने दी मंजूरी
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे के निकट गोदाम में मंगलवार 1 अप्रैल की सुबह हुए विस्फोट और आग में पांच बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतक मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिला के संदलपुर और हादिया गांवों के रहने वाले थे।
Read Also: हर तरफ दिख रहा है भूकंप से तबाही का मंजर, भारत के NDRFके नेतृत्व में मलबा हटाने में जुटी हैं रेस्क्यू टीम
पुलिस ने मंगलवार 1 अप्रैल की रात गोदाम मालिक दीपक मोहनानी और उसके पिता खूबचंद मोहनानी को गिरफ्तार कर लिया। विस्फोट से बनासकांठा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर, डीसा कस्बे के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदाम ध्वस्त हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मजदूरों के शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर तक उड़ गए और इमारत की स्लैब ढह गई। कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि परिसर में रहने वाले मजदूरों के परिवार के सदस्य भी स्लैब के ब्लॉक गिरने से दबकर मर गए।
