PM मोदी के विकसित भारत विजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NCC कैडेट्स से की ये अपील

Pahalgam Attack

Rajnath Singh News:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एनसीसी कैडेटों से 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के पीएम मोदी के सपने में योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ बनाने लक्ष्य तय किया है। कैडेट्स को उनके लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए।

Read also-Bigg Boss18: बिग बॉस न जीत पाने पर छलका टीवी एक्टर Vivian Dsena का दर्द, बोले- निराश नहीं हूं

दिल्ली में चल रहे गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैंप की अपनी यात्रा के दौरान कैडेटों और अधिकारियों की सभा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।देश भर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट एक महीने तक चलने वाले गणतंत्र दिवस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, जो 30 दिसंबर को शुरू हुआ और 27 जनवरी को पीएम की रैली के साथ खत्म होगा।कार्यक्रम में 917 कैडेटों की भी भागीदारी देखी जा रही है, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।

Read also-ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी सांसदों के साथ की अहम बैठक

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री- मेरे प्यार कैडेट, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को एक ‘विकसित भारत’ बनाने का संकल्प लिया है। ये स्वप्न उन्होंने सारे देशवासियों को दिखाया है। आपको मालूम होगा कि हमारे प्रधानमंत्री जी भी स्वयं एक एनसीसी कैडेट रहे हैं। तो अगर… एक एनसीसी कैडेट ने अगर कोई सपना देखा है तो उसको पूरा करने की जिम्मेदारी आप सभी वर्तमान कैडेट्स की है। हमें ये बात भी ध्यान में रखनी है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *